सीवान. आंबेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में गुरुवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण के सौजन्य से जिला स्तरीय शारदीय (खरीफ) कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद विजय लक्ष्मी देवी थीं. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है. उन्होंने कृषि विभाग के कर्मचारियों को खरीफ सीजन में किसानों के हित में पूरी मेहनत और लगन से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिये. सांसद विजय लक्ष्मी ने अपने संबोधन में बताया कि उन्होंने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर से अनुरोध किया है कि जिले के पश्चिमी क्षेत्र के किसानों के लिए एक दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र जिले में ही संचालित किया जाये, ताकि किसानों को सुविधाएं आसानी से मिल सकें. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने इस प्रस्ताव को अमल में लाने का आश्वासन दिया है. कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक (आत्मा) कालीकांत चौधरी एवं सहायक निदेशक (प्रक्षेत्र) आलेख शर्मा ने किया. कार्यक्रम में कृषि अधिकारियों एवं अन्य संबंधित कर्मचारीगण भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है