लकड़ी नबीगंज. लकड़ी नबीगंज पुलिस ने पडौली चंवर में छापेमारी की. पुलिस को देख तीन युवक चंवर में तीन बाइक छोड़ कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस बलों ने दौड़ा कर धर-दबोचा. पकड़े गये अपराधी प्रवृत्ति के तीनों युवकों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि सहादी पट्टी पुल पर हमलोगों ने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया है. उसके बाद पुलिस ने तीनों बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से बरामद एक लोडेड पिस्टल, दो कारतूस व चोरी की तीन बाइक को थाना लाया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडे ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली की पडौली चंवर में कुछ अपराधी किस्म के लोग तीन बाइक से किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. उसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पडौली चंवर में पुलिस बलों के साथ पहुंचा जहां पुलिस को देख भाग रहे तीनों को पकड़ा गया. गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह के चोरों में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर निवासी भगवान सिंह के पुत्र विपिन कुमार, बसंतपुर थानाक्षेत्र के सरेयां श्रीकांत निवासी हरिचरण प्रसाद के पुत्र अनुप कुमार व विवेक कुमार हैं. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो गिरफ्तार चोरों ने बताया कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भिट्ठी के जयप्रकाश यादव को लूट का मोबाइल दिया गया है. उसके बाद भिट्ठी पहुंच जयप्रकाश को गिरफ्तार करते हुए लूट का मोबाइल बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर एक बाइक भी बरामद की गयी. पुलिस ने चार बाइक चोरों की गिरफ्तारी से 12 मार्च को लूटी गयी बाइक व मोबाइल को बरामद करते हुए मामले का खुलासा कर दिया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि बाइक चोरों को गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

