प्रतिनिधि, दरौंदा. शनिवार को भी किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए चार अपराधी योजना बना रहे थे. इसकी गुप्त सूचना मिली तो इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई. जिसपर पुलिस अधीक्षक ने एक छापेमारी टीम का गठन की. टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के सावान विग्रह बगीचा छापेमारी की है जहां से अपराध की योजना बना रहे ख़म्हौरा गांव के सोनू कुमार सिंह, पसीवड़ गांव के देवा चौहान, जीबी नगर थाना क्षेत्र के फलपुरा गांव के गुड्डू कुमार यादव एवं सराय थाना क्षेत्र के सहलौर गांव के बादल चौबे को दो कट्टा, छह कारतूस एवं एक किलो सात सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में एसडीपीओ अमन एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सोनू कुमार सिंह पचरुखी थाने से लूट कांड में जेल जा चुका है. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, प्रशिक्षु पुअनि अमित कुमार शर्मा, एसओजी सात टीम एवं पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

