13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिभा को निखारने का काम करेगा खेल का मैदान

ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभारने के लिए मनरेगा के तहत दरौंदा प्रखंड अंतर्गत पिनर्थु, कोडारी कला, जलालपुर एवं पांडेयपुर में निर्मित खेल मैदान का रविवार को उद्घाटन किया गया. गांव में खेल मैदान होने से खिलाड़ियों को तैयारी करने में सुविधा होगी.

प्रतिनिधि, दरौंदा. ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभारने के लिए मनरेगा के तहत दरौंदा प्रखंड अंतर्गत पिनर्थु, कोडारी कला, जलालपुर एवं पांडेयपुर में निर्मित खेल मैदान का रविवार को उद्घाटन किया गया. गांव में खेल मैदान होने से खिलाड़ियों को तैयारी करने में सुविधा होगी. रविवार को प्रखंड क्षेत्र के पिनर्थु, कोडारी कला, जलालपुर एवं पांडेयपुर गांव में मैदान का विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, डीडीसी मुकेश कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि उमेश सिंह, मुखिया बबीता देवी, सरफुद्दीन अंसारी, निरंजन सिंह, बीडीसी संतोष कुमार, बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर एवं सीओ पूनम दीक्षित ने उद्घाटन किया. विधायक ने कहा कि खेल का मैदान नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा सामने नहीं आ पाती थी. गांव में खेल का मैदान होने से खिलाड़ियों को तैयारी करने में सुविधा होगी. लोगों को मॉर्निंग वॉक के लिए एक बेहतर जगह मिलेगा. डीडीसी ने कहा कि खेल में भारत निरंतर अपना परचम लहरा रहा है. भारत ने ओलंपिक में 11 मेडल व अन्य खेलो में जीत कर यह साबित कर दिया है कि भारत के युवाओं में छिपी खेल प्रतिभा सामने आ रही है. हमारे युवा काफी मेहनती व ऊर्जावान है. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि उमेश सिंह ने कहा कि इस मैदान से निकलने वाली प्रतिभाएं आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगी. बीडीओ ने कहा कि गांव में खेल का मैदान होने से ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच मिलेगा और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, मनरेगा पीओ सुबोध सिंह, रवि सिंह, जितेंद्र सिंह, जिला मंत्री उमाशंकर सिंह, महामंत्री मनीष सिंह, सुरेश प्रसाद, बीडीसी मुरारी सिंह, विकास साह, हितेश कुमार, बिरेंद्र शर्मा, अशोक सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel