15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच लोगों ने की थी पीयूष की हत्या

भगवानपुर थानाक्षेत्र के मलमलिया गांव निवासी पीयूष कुमार की नृशंस हत्या का पुलिस ने महज तीन घंटे में खुलासा कर दिया है. पीयूष का शव बसंतपुर थानाक्षेत्र में खोरीपाकर नहर के किनारे बांध पर सुनसान जगह पर मंगलवार की सुबह अधजले अवस्था में लोगो ने देखा था.

प्रतिनिधि, बसंतपुर/भगवानपुर . भगवानपुर थानाक्षेत्र के मलमलिया गांव निवासी पीयूष कुमार की नृशंस हत्या का पुलिस ने महज तीन घंटे में खुलासा कर दिया है. पीयूष का शव बसंतपुर थानाक्षेत्र में खोरीपाकर नहर के किनारे बांध पर सुनसान जगह पर मंगलवार की सुबह अधजले अवस्था में लोगो ने देखा था.पुलिस पहुंची तो देखा गया कि पीयूष की गला रेतकर हत्या की गई थी और साक्ष्य छिपाने के लिए हत्यारों ने उसके शव पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने की कोशिश की थी. जिससे पीयूष बुरी तरह झुलस भी गया था. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मामले के खुलासे के लिए एसआइटी का गठन कर दिया. एसडीपीओ अमन के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी के दौरान घटना ने शामिल पांच लोगों लकड़ी नबीगंज के खवासपुर टोले नंदपुर के अमन कुमार, भगवानपुर के मलमलिया के हिमांशु सिंह व मोहित कुमार, बसंतपुर थानाक्षेत्र के हरायपुर के अनीश कुमार एवं बसंतपुर थानाक्षेत्र के रतौली के सूरज पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना में उपयोग किए गए एक चाकू के साथ आरोपियों का खून लगा कपड़ा एवं चार मोबाइल भी बरामद हुआ है. एसडीपीओ अमन ने बताया कि घटना में शामिल पांच लोगों को शव बरामदगी के महज तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार पांचों ने घटना में अपनी संलिप्तता जताई है. साथ ही आपसी विवाद में घटना को अंजाम देने की बात कही गई है. गठित टीम में इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, भगवानपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, लकड़ी नबीगंज थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार, बसंतपुर थाना के एसआई अरविंद कुमार सिंह, एसआई कपिलदेव प्रसाद, एएसआई कुमार कुणाल, एएसआई हेमलाल प्रसाद, एएसआई अजीत कुमार एवं सीवान की डीआइयू टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel