15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपरहिया निवासी युवक की नागपुर में मौत

आंदर थाना क्षेत्र के पिपरहिया निवासी राजगृही राजभर के 30 वर्षीय पुत्र रीतेश राजभर की मौत महाराष्ट्र के नागपुर में संदेहास्पद स्थिति में हो गई. रीतेश राजभर की मौत तीन दिन पहले ड्यूटी के दौरान हो गई थी.शव रविवार को उसके गांव पिपरहिया पहुंच. शव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे.

जीरादेई. आंदर थाना क्षेत्र के पिपरहिया निवासी राजगृही राजभर के 30 वर्षीय पुत्र रीतेश राजभर की मौत महाराष्ट्र के नागपुर में संदेहास्पद स्थिति में हो गई. रीतेश राजभर की मौत तीन दिन पहले ड्यूटी के दौरान हो गई थी.शव रविवार को उसके गांव पिपरहिया पहुंच. शव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. रितेश राजभर अपने परिवार के पालन पोषण के लिए नागपुर में एक प्राइवेट कंपनी में ठेकेदार के माध्यम से कंस्ट्रक्शन लाइन में काम करता था.जहां उसकी मौत संदेहास्पद तरीके से हो गई. परिजनों ने ठेकेदार पर ही युवक के मौत का जिम्मेवार ठहराया है. जबकि ठेकेदार द्वारा यह बात परिजनों को बताई गई है कि युवक नागपुर में एक जंगल के तरफ घूमने गया था. जहां कोई विषैले कीड़े ने उसे काट लिया. उसकी मौत हो गई. परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था रितेश रितेश की मौत से पूरा गांव सदमे में है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रितेश काफी मिलनसार और नेकदिल इंसान था. परिवार का वह मात्र एकलौता कमाऊ सदस्य था. घर की माली हालत ठीक नही होने की वजह से वह कमाने के लिए महाराष्ट्र गया हुआ था.उसकी कमाई से ही परिवार का भरण पोषण होता था. परिजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन रितेश के मौत ने सभी के दिल को झकझोर कर रख दिया. उसकी पत्नी गुड़िया देवी बार बार बेहोश हो जा रही थी.ग्रामीण व परिजन ढांढस बंधा रहे थे.रितेश के दो अबोध बच्चों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. दोनों बेटे अपने पिता को खोज रहे थे.छह वर्षीय बेटे के दहाड़ से लोगो के आंखों से आंसू निकल गए.अंश अपने पिता के पास जाने का जिद्द कर रहा था. वही 3 वर्षीय आर्यन को कुछ समझ नही आ रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel