प्रतिनिधि,सीवान. जिले के जसौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुनने और देखने सारण के 24 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पांच भव्य पंडालों में लाखों की भीड़ उमड़ी रही.लोग पंडाल से बाहर भी खड़े हो अपने नेताओं का भाषण सुन रहे थे. जिनकी नजर पंडाल के अंदर बने मंच तक नहीं जा रही थी, वे एलइडी स्क्रीन पर पीएम को देख रहे थे और लाउडस्पीकर से उनकी बात सुन रहे थे. उत्साही कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के लोगों को संभाल रहे थे. उनके खाने पानी का भी इंतजाम राहा. लोगों की भीड़ का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता था कि सभा की समाप्ति के बाद शाम तक सड़क जाम रही. दो से चार किलोमीटर की दूरी तय कर लोग सभा स्थाल पहुंचे थे और लौटे भी उसी रास्ते. कोई अपने चहेते नेता का कटआउट लेकर पहुंचा था, तो कोई कमाल का प्रतीक चिन्ह ही बनाकर ले गया था. कई अपने शरीर पर ही ऑपरेशन सिंदूर की पेंटिंग बना सभा स्थल पहुंचे थे. सभा में सीएम ने बिहार के विकास की गति बतायी, ती पीएम ने बिहार के विकास की गति को और बढ़ाने के अपने संकल्प के तहत बोजनाओं की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

