15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राधा-कृष्ण के बाल स्वरूप को देख लोग हुए आनंदित

शहर के कचहरी दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को भारतीय संस्कृति के क्षरण को रोकने और सनातन मूल्यों के संरक्षण के लिए गणमान्य व्यक्तियों द्वारा श्रीकृष्ण बाल मेला का आयोजन एक सामूहिक प्रयास के रूप में किया गया. आयोजन को भव्य बनाने के लिए इरकॉन मंदिर के सौजन्य से श्रीहरि कीर्तन के साथ जेपी चौक से दुर्गा मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गयी.

प्रतिनिधि,सीवान.शहर के कचहरी दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को भारतीय संस्कृति के क्षरण को रोकने और सनातन मूल्यों के संरक्षण के लिए गणमान्य व्यक्तियों द्वारा श्रीकृष्ण बाल मेला का आयोजन एक सामूहिक प्रयास के रूप में किया गया. आयोजन को भव्य बनाने के लिए इरकॉन मंदिर के सौजन्य से श्रीहरि कीर्तन के साथ जेपी चौक से दुर्गा मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गयी. . शोभायात्रा में श्रीकृष्ण, राधा, सुदामा और बलराम के रूप में सजे बच्चों और यशोदा के रूप में माताओं-बहनों ने सभी का मन मोह लिया. जेपी चौक पर आयोजन समिति के सदस्यों ने श्रीराम प्रेमशंकर सिंह के नेतृत्व में कीर्तन मंडली का माल्यार्पण कर स्वागत किया. दुर्गा मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रांगण में मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ अनन्या सृष्टि और सौम्या नारायणी द्वारा दीप मंत्र के साथ मंगल दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र नाथ पाठक, नंदलाल खदारिया, डॉ. शरद चौधरी, डॉ. राजन कल्याण सिंह, सुधाकर प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश साह, रजनीकांत जायसवाल और जादूगर विजय उपस्थित रहे.अतिथियों ने अपने उद्बोधन में सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों के संरक्षण के लिए ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर बल दिया. इन कलाकारों ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक भजन ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। अंशुमान तिवारी, सत्यम शांडिल्य, निशा कुमारी, आइना कुमारी, आलिया कुमारी, अन्नू कुमारी, भास्कर प्रसाद, शालू शर्मा, वर्षा कुमारी आदि ने गीता श्लोक का सस्वर वाचन किया. श्रीकृष्ण, राधा, सुदामा और बलराम के बाल स्वरूप में विप्र कुमार, पावक कुमार, समृद्धि मालिक, कृतिका, आरुषि सोनी, अभिराज आनंद, अभिश्री आनंदी, शिवानसी आनंदी, ईशानसी आनंदी सहित सौ से अधिक बच्चों ने आकर्षक झांकियों के साथ भाग लिया.नृत्य, संगीत, भजन और गीता श्लोक वाचन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोहा. कलाकारों, सज्जाकारों को पुरस्कार व प्रमाण से किया गया सम्मानित कार्यक्रम के अंत में सभी बाल प्रतिभागियों और रूप सज्जाकारों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.मेले को सुव्यवस्थित बनाने में वैभव कुमार, डॉ. विपुल कुमार, सत्यम कुमार, बिट्टू शर्मा, आकाश कुमार, सूरज कुमार, सृष्टि कुमारी, पूजा कुमारी, हृषिकेश आनंद, वीर कुमार, शुभांगी साहू, अमन कुमार, अनमोल कुमार, आयुष कुमार, निखिल कुमार, कार्तिकेय कुमार, धीरज जी, राजू जी और सलोनी साहू का योगदान सराहनीय रहा.इस आयोजन के लिए जादूगर विजय, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, बृजमोहन प्रसाद, नीरज कुमार शर्मा, प्रेम शंकर सिंह, सुनील कुमार, लक्ष्मीकांत साहू, रजनीकांत, लव कुमार साहू, भगवान दास, कन्हैया प्रसाद, आकाश अग्रवाल, धीरज श्रीवास्तव, विजय शंकर पांडेय, डॉ. राकेश कुमार तिवारी और संतोष कुमार सोनी के महीनों के अथक परिश्रम ने इसे सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel