30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : भव्य तिरंगा यात्रा में देशभक्ति का दिखा जज्बा, भारतीय सेना को किया नमन

गोरेयाकोठी विधायक देवेश कान्त सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर वीर सेना के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. ‘देश हमारा गर्व, सेना हमारी शान’ और ‘सिंदूर नहीं चिंगारी है, पाकिस्तान पर भारी है’ जैसे नारों से गूंजते इस यात्रा में सैकड़ों बाइक सवार शामिल हुए.

बसंतपुर. गोरेयाकोठी विधायक देवेश कान्त सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर वीर सेना के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. ‘देश हमारा गर्व, सेना हमारी शान’ और ‘सिंदूर नहीं चिंगारी है, पाकिस्तान पर भारी है’ जैसे नारों से गूंजते इस यात्रा में सैकड़ों बाइक सवार शामिल हुए. यात्रा विधायक आवास से शुरू होकर गोरेयाकोठी, जामो बाजार, मदारपुर समेत करीब 15 स्थानों से होते हुए नबीगंज में समाप्त हुई. विधायक ने कहा कि यह यात्रा हमारी सेना के पराक्रम को सलामी है. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, महामंत्री प्रमोद तिवारी, अखिलानंद सिंह, वसी अहमद खां समेत सैकड़ों राष्ट्रभक्तों ने भाग लिया. विधायक ने सेना को पूरे प्रदेशवासियों की ओर से नमन और अभिनंदन प्रेषित किया.

बड़हरिया में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

बड़हरिया. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व वीरता को नमन करते हुए गुरुवार को श्रीराम जानकी मठ से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा के नेतृत्व में यह यात्रा हॉस्पिटल चौक, जामो चौक होते हुए ब्लॉक मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पहुंची, जहां सेना को नमन कर यात्रा समाप्त हुई. यात्रा में भारत माता की जय, वंदे मातरम्, सेना के स्वाभिमान में हम हैं मैदान में जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अनुरंजन मिश्र ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है. प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की ताकत का प्रतीक बताया. यात्रा में धर्मेंद्र सिंह पटेल, जयप्रकाश गौतम, दीनानाथ पटेल, सुरेश पांडेय, वीरेंद्र प्रसाद, डॉ सच्चिदानंद गिरि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय लोग शामिल हुए.

भारतीय सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

सिसवन.ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के शौर्य, पराक्रम के सम्मान में गुरुवार की शाम भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली. मंडल अध्यक्ष अवधेश यादव के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा अस्पताल रोड से होते हुए महावीर चौक सब्जी बाजार के रास्ते आंबेडकर चौक पहुंच संपन्न हुई. इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने देशभक्ति के नारे और भारत मां की जय के नारे लगाये. इस दौरान भाजपा के जिला प्रवक्ता देवेंद्र तिवारी, पूर्व सैनिक विजय तिवारी, केशव सिंह, मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह, रमेश तिवारी, विनोद चौधरी, डॉ अशोक भारती आदि मौजूद थे.

हसनपुरा में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली तिरंगा यात्रा

हसनपुरा. भारतीय सेना के शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में गुरुवार को नगर पंचायत हसनपुरा में एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लिये पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद और वंदे मातरम् के नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया. तिरंगा यात्रा प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर अरंडा, हसनपुरा, गोला बाजार, उसरी बाजार होते हुए वापस प्रखंड मुख्यालय पहुंची और एमएच नगर थाने के समीप समाप्त हुई. इस यात्रा ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया. मौके पर मंडल अध्यक्ष दुर्गा लाल सोनी, अमित सिंह, मनन मिश्र, देवानंद गिरि, रवींद्र कुशवाहा, प्रकाश गुप्ता, राजकुमार शर्मा, जितेंद्र साह, बृजनंद शर्मा सहित थाने के पुअनि सोहन मिश्रा व सअनि संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

गुठनी में निकाली तिरंगा यात्रा

गुठनी. कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर की गई 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में गुरुवार को गुठनी में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष ठाकुर और समरजीत सिंह के नेतृत्व में बाबा भूतनाथ मंदिर से शुरू हुई यात्रा पटेल चौक, मुख्य बाजार होते हुए गुठनी चौराहा पर सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. तिरंगा यात्रा में युवाओं ने 50 मीटर लंबा तिरंगा थामा था, जबकि अन्य लोग हाथों में छोटे-छोटे तिरंगे लेकर भारत माता की जय के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर रहे थे. यात्रा में धर्मेंद्र सिंह, विनीत तिवारी, चंद्रशेखर राय, नीतीश कुशवाहा, दिलीप गुप्ता, विद्यासागर बैठा, हरेराम पांडेय, अमित बरनवाल, अनिल पासवान, मनोज राम शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel