21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना रजिस्ट्रेशन के ही चल रहे हैं पैथोलॉजी सेंटर

स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण शहर सहित अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में बिना रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से पैथोलॉजी लैब का संचालन किया जा रहा है. एक दर्जन से अधिक पैथोलॉजी लैब का संचालन तो शहर में हो रहा है.

प्रतिनिधि, महाराजगंज. स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण शहर सहित अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में बिना रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से पैथोलॉजी लैब का संचालन किया जा रहा है. एक दर्जन से अधिक पैथोलॉजी लैब का संचालन तो शहर में हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर सहित अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्र में 50 से अधिक छोटे-बड़े पैथोलॉजी लैब का संचालन किया जा रहा है. वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग से अधिकांश पैथोलॉजी लैब का रजिस्ट्रेशन अपडेट नहीं है. अनुमंडल अस्पताल में संचालित लैब में अधिकांश जांच उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में अनुमंडल अस्पताल सहित विभिन्न सरकारी अस्पताल के मरीज भी इन निजी पैथोलॉजी लैब में चिकित्सक परामर्श के अनुसार अपना जांच करवा रहे हैं. जानकारी के अनुसार पैथोलॉजी लैब चलाने के लिए अब एमडी पैथोलॉजिस्ट योग्यता होना जरूरी है. नाम नहीं छपाने के शर्त पर स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब कोई गैर योग्यता धारक व्यक्ति पैथोलॉजी लैब नहीं चला सकते हैं. यदि किसी लेबोरेटरी में रिपोर्ट पर पीजी पैथोलॉजिस्ट का हस्ताक्षर नहीं है तो उस जांच रिपोर्ट को गलत माना जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जहां टेस्ट के लिए सैंपल एकत्र किए जाते हैं लैब पर 30 या इससे अधिक सैंपल एकत्र होते हैं तो वहां एमबीबीएस चिकित्सक तैनात होना अनिवार्य है. बोले जिम्मेवार बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित पैथोलॉजी लैब के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई व छापेमारी के लिए प्रशासनिक अधिकारी के सहयोग से टीम का गठन किया जाएगा. डॉ विपिन कुमार सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पीएचसी, महाराजगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel