15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इ-रिक्शा पलटने पर यात्री हुए घायल, सड़क जाम

रविवार को मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग के राजलक्ष्मी पेट्रोल पंप के समीप नेशनल हाइवे की सड़क टूटने पर इ-रिक्शा पलटने से नवजात बच्चे सहित महिला के घायल होने पर आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग पर वाहन, ठेला,इ-रिक्शा और टेंपों खड़ा कर दिया. जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया

मैरवा. रविवार को मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग के राजलक्ष्मी पेट्रोल पंप के समीप नेशनल हाइवे की सड़क टूटने पर इ-रिक्शा पलटने से नवजात बच्चे सहित महिला के घायल होने पर आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग पर वाहन, ठेला,इ-रिक्शा और टेंपों खड़ा कर दिया. जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया और राहगीरों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राहुल कुमार ने घायलों सहित स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क लंबे समय से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी खतरनाक हो गई है. रविवार को इसी कारण एक बड़ा हादसा हो गया. जो मैरवा धाम पर ई-रिक्शा पर सवार होकर नवजात बच्चे को लेकर एक महिला इलाज कराने जा रही थी. उसी दौरान ई-रिक्शा गड्ढे में फंसकर पलट गया. जिससे महिला, नवजात और चालक तीनों पानी से भरे गड्ढे में गिर पड़े. नवजात पूरी तरह पानी में डूब गया, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. आक्रोशित लोगों ने सड़क निर्माण की मांग स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel