सीवान. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) रघुनाथपुर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन 24 अगस्त को रघुनाथपुर केे जटहवा बाबा जमानपुरा में होगा. सम्मेलन को लेकर जदयू, भाजपा, लोजपा (आर) और हम सेकुलर व रालोमो के जिलाध्यक्षों एवं नेताओं सहित कई पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक की. जिसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे. निरीक्षण के दौरान नेताओं ने बताया कि सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, मदन सहनी, कृष्णानंद पासवान, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, सांसद वीणा देवी सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति होगी. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करेगा और संगठन को तैयारी का निरीक्षण करते एनडीए के नेता नयी दिशा देंगे. जदयू जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि यह सम्मेलन सीवान की राजनीति को नई दिशा देगा. प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह ने कहा कि सम्मेलन एनडीए की मजबूती और एकजुटता का संदेश देगा. मौके पर पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, पूर्व विधान पार्षद भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह, रालोम जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद, स्मृति कुमुद, हरदेश्वर सिंह, अरविंद पटेल, अनुरंजन मिश्रा, इंदु देवी, बेबी देवी, जय प्रकाश कुशवाहा, कृष्णा पटेल, प्रभुनाथ शाह व श्याम देव पटेल आदि मौजूद रहे. गोरेयाकोठी में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आज बसंतपुर. गोरेयाकोठी मुख्यालय के नारायण महाविद्यालय परिसर मे शनिवार को एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की है. विधायक ने बताया कि डॉ.संजय जायसवाल के नेतृत्व में मंत्री डॉ. सुनील कुमार, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत, समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल समेत एनडीए गठबंधन के कई नेता भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

