प्रतिनिधि,दरौंदा.प्रखंड कार्यालय के खेल मैदान में मंगलवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता जदयू प्रदेश सचिव उमेश ठाकुर ने की. वहीं मंच का संचालन भाजपा महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा ने किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पहले का बिहार और आज के बिहार में बहुत ही बदलाव हुआ है. जब से एनडीए की सरकार बनी है. हम लोग बिहार को विकसित बनाने का काम किए हैं. उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में जंगल राज था. जब एनडीए की सरकार बनी तब घर-घर बिजली पहुंचाई गयी. हर गांव-गांव की सड़के बनायी गयी. जदयू एमएलसी रवींद्र प्रसाद सिंह कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार को विकसित करने का काम किया, साथ ही साथ विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव ने चरवाहा विद्यालय खोलने का काम किया और नीतीश कुमार ने पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने का काम किए. सांसद विजय लक्ष्मी कुशवाहा ने कहा कि एनडीए सरकार ने सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुए काम किया है. नीतीश राज में महिलाओं का मान सम्मान बढ़ा है. विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने कहा कि बिहार में पुल, पुलिया, सड़क, नाला आदि का निर्माण ऐतिहासिक रूप से हुआ है. इस दौरान सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, पूर्व सांसद कविता सिंह, विधायक दिवेशकांत सिंह, विधान पार्षद अनिल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडे, लोजपा जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, रालाेसपा जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद, अभय प्रताप,प्रभुनाथ साह, राजेश कुमार, अरुण भारती, संजीव सिंह, विजय प्रसाद वर्मा, प्रिंस सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

