दरौंदा. थाना क्षेत्र के जलालपुर मठिया गांव में रविवार को एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने ही परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन माहौल में हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जलालपुर मठिया गांव निवासी शिवनाथ सिंह के पुत्र 52 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र सिंह ने घर के बगीचे में फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी चंवर समीप रविवार की दोपहर एक ट्रक से टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान बड़हरिया निवासी विवेक कुमार व अनुप सिंह के रूप में हुई है. घायल विवेक ने बताया कि हम दोनों शहर के एक निजी अस्पताल में आए थे. जहां से हमलोग घर लौट रहे थे. तभी एक ट्रक ने धक्का मारकर फरार हो गया. जिसे हम दोनों घायल हो गए. इ-रिक्श से गिरकर महिला घायल सीवान: सराय थाना क्षेत्र के चांप ओवर ब्रिज के समीप रविवार को इ-रिक्शा से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल की पहचान पचरूखी थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव निवासी मोहन साह की पत्नी लवली देवी के रूप में हुई हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लवली शहर में एक पार्टी समारोह में शामिल होने के लिए इ-रिक्शा पर सवार होकर आ रही थीं. तभी अचानक उन्हें चक्कर आ गया और वह इ-रिक्शा से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन फानन में इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

