प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बीएलओ, बीएलए, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई, ताकि अनुपस्थित मतदाताओं का आवश्यक दस्तावेज जमा कराया जा सके. रविवार को प्रखंड के मवि चौकी हसन ( बूथ नंबर-161 व 162) में बीएलओ, बीएलए स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के साथ मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर संयुक्त बैठक की गयी. इस बैठक में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण-2025 में अप्राप्त गणना प्रपत्र जिसमें मृत मतदाता, स्थानांतरित मतदाता एवं दोहरी प्रविष्ट वाला मतदाता की सूची अंकित किया गया व पढ़कर सुनाया गया. साथ ही, उन्हें प्रेरित किया कि वे अनुपस्थित मतदाताओं से निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित 11 दस्तावेजों में से कोई भी दस्तावेज जमा करायें. बीएलो नंदलाल शर्मा ने कहा कि अनुपस्थित मतदाताओं द्वारा आवश्यक दस्तावेजों में कोई भी दस्तावेज जमा नहीं किया है. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे अनुपस्थित वोटरों का दस्तावेज ससमय जमा करावें,ताकि उनका नाम मतदाता सूची जुड़ सके. इस मौके पर बीएलओ नंदलाल शर्मा, उपसरपंच शाहीद अख्तर, समाजसेवी आफताब आलम, इमरान अहमद, सेविका चिंटू कुमारी, मलका परवीन, जीविका दीदी नसीमा खातून आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

