प्रतिनिधि,सीवान.सोमवार को भाकपा माले दरौंदा विधानसभा स्तरीय सोशल मीडिया की बैठक हसनपुरा में संपन्न हुयी. बैठक में उपस्थित भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य ओर लोकयुद्ध के सम्पादक संतोष सहर ने कहा कि आज के मौजूदा दौर में सोशल मीडिया बहुत ही महत्वपूर्ण है. जब बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक आया है तो एनडीए के तरफ से बड़े बड़े वादे किऐ जा रहे हैं. बिहार को लगभग 20 वर्षों से ही लोग चला रहे है. आइसा राज्य उपाध्यक्ष कुमार दिव्यम ने कहा नोटबंदी के बाद सरकार वोटबंदी लाई है. बिहार की जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय व लोकतंत्र पर बहुत बड़ा हमला है. चुनाव आयोग बताये कि आखिर एक महीने के भीतर अचानक ये फैसला क्यूं लिया. जिस तरह से विशेष पुनरीक्षण अभियान में खामियां उजागर हो रही हैं, उसने चुनाव आयोग के इस मनमाने फैसले की कलई खोल दिया है.फर्जी तरीके से लोगों के हस्ताक्षर कर दिए जा रहे हैं. प्रवासी बिहारियों के वोट काटने की बात कही जा रही है. चुनाव आयोग अविलंब इसपर रोक लगाए. भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि जिले में अपराध का ग्राफ बहुत बढ़ा है. अपराधी बेलगाम है. बढ़ते अपराध को रोकने में पुलिस विफल है. सप्ताह के भीतर दर्जनों घटना घटी लेकिन अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बैठक में पूर्व विधायक अमरनाथ यादव,जयनाथ यादव,जयशंकर पंडित,विकाश यादव,ब्यास यादव,विनोद यादव उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

