सीवान. हसनपुरा में रविवार की संध्या पर पारंपरिक उत्साह और श्रद्धा के साथ भव्य महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी-डंडा और पारंपरिक हथियारों से अद्भुत करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया. इस मौके पर तीन अखाड़ों ने भाग लिया और मेले में स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के गांवों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जुलूस का मार्ग महाबीर चौक से शुरू होकर हसनपुरा प्रखंड परिसर, बस स्टैंड, ठाकुर बाड़ी मंदिर मदरसा गौसिया होते हुए पुनः हसनपुरा बस स्टैंड व लाल मंदिर के समीप सम्पन्न हुआ. पूरे रास्ते में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था. हर हर महादेव व जय बजरंग बलि के नारों से पूरा नगर पंचायत गूंजयमान हो उठा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा. सीओ उदयन सिंह और थानाध्यक्ष मिहिर कुमार स्वयं मौके पर मौजूद रहे और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई. सभी लाइसेंसधारी अखाड़ों ने अपने-अपने दल के साथ बजरंगबली की प्रतिमा लेकर पूरे बाजार का भ्रमण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

