महाराजगंज. महाराजगंज नगर पंचायत के नये परिसीमन प्रारुप का प्रकाशन 31 मई को अनुमंडल कार्यालय में कर दिया गया है. इस संबंध में महाराजगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी श्री हरिश्चंद्र ने बताया कि नगर पंचायत में दो गांव जगदीशपुर और धनछूहा गांव नगर पंचायत में जुड़ने के कारण पुनः परिसीमन किया गया, जिसके फलस्वरूप नगर पंचायत में वार्डों की संख्या 14 से बढ़ कर 17 हो गयी है. निर्धारित परिसीमन प्रारुप प्रकाशन के आलोक में दावा-आपत्ति की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि महाराजगंज के अनुमंडल पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी महाराजगंज और अंचल अधिकारी की देखरेख में वार्ड वार नक्शा तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति दो से 13 जून तक दावा-आपत्ति महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय में दर्ज करा सकता है. वार्ड में आबादी का हिसाब 2011 की जनसंख्या के आधार पर तय किया गया है. गौरतलब है कि महाराजगंज प्रखंड की दो नन पंचायत गांव जगदीशपुर और धनछूहा गांव को हाइकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने प्रखंड के तेघड़ा और तेवथा पंचायत में जोड़ दिया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुनः हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद पुनः हाइकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए इन दोनों गांवों को महाराजगंज नगर पंचायत में जुड़ने का आदेश दिया. अनुमंडल प्रशासन ने उक्त आदेश का अनुपालन करते हुए इन दोनों गांवों को नगर पंचायत में शामिल करते हुए नये परिसीमन प्रारुप का प्रकाशन 31 मई को कर दिया. दावा-आपत्ति के लिए दो से 13 जून तक की तिथि निर्धारित की गयी है. सभी वार्डों में अनुसूचित जाति और जनजाति की आबादी भी दर्शायी गयी है. तैयार किये गये प्रारूप के अनुसार 2011 की जनगणना के अनुसार नगर पंचायत में कुल 26020 आबादी है. इसमें 23026 अन्य समुदाय के हैं, जबकि 2102 लोग अनुसूचित जाति व 892 लोग अनुसूचित जनजाति के हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है