प्रतिनिधि, भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के महमदा गांव में 7 सितंबर को भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में घायल विवेक कुमार सिंह (30) की पटना में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. वहीं उनके पिता बीरेंद्र सिंह अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. घटना के दिन भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई थी, जिसके दौरान ताबड़तोड़ गोलीबारी में पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. एक सप्ताह तक इलाज के बाद विवेक कुमार सिंह ने रविवार को दम तोड़ दिया. घटना के बाद घायल बीरेंद्र सिंह की पुत्रवधू ज्योति सिंह के बयान पर गांव के ही अमरजीत सिंह, विश्वजीत सिंह, जय प्रकाश सिंह, अनुराग सिंह, शिवकुमारी देवी, कृति कुमारी, बबली कुमारी समेत नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिव कुमारी देवी और कृति कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. विवेक कुमार सिंह के परिजन घटना के बाद से पटना में ही हैं. बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा. वहीं, पैतृक गांव स्थित घर पर ताला लटक रहा है. गांव में तनाव, पुलिस सतर्क: घटना के बाद से महमदा गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है. स्थिति को सामान्य करने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गोलीकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

