प्रतिनिधि, हसनपुरा. आंदर प्रखंड के बहादुर पतेजी गांव में लगभग 80 की संख्या में मवेशी लंपी वायरस रोग से ग्रसित हैं. जिससे पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है. मवेशियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जदयू जिला सचिव सुशील गुप्ता द्वारा जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ एहसानुल होदा से अनुरोध के बाद पशुओं के समुचित इलाज हेतु शिविर का आयोजन कराया. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ शिवसागर चौरसिया के नेतृत्व में पशुओं का समुचित इलाज किया गया. चिकित्सकों की तरफ से पशुपालकों को निर्देश दिया गया कि अगर किसी भी पशुपालक को अपनी गायों में इस बीमारी का लक्षण दिखे तो वह तत्काल पशुपालन विभाग को सूचित करें व समुचित इलाज कराएं. पशुओं में तेजी से फैल रही लंपी बीमारी के प्रभावी रोकथाम एवं जागरुकता के संबंध में बताते हुए प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी पशु में बीमारी के लक्षण दिखते हैं तो तत्काल निकटतम पशु चिकित्सालय को सूचना दें. साथ ही प्रभावित पशु को अन्य पशुओं से अलग रखें और प्रभावित पशु का आवागमन प्रतिबंधित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

