सीवान. पुलिस लाइन परिसर में बुधवार को प्रभारी उत्पाद अधीक्षक गणेश चंद्रा तथा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सदर अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी मीना शर्मा की मौजूदगी में जिले के विभिन्न थानों के लगभग 262 कांडों में जब्त 28248 लीटर शराब की बोतलों पर रोड लोडर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया. विनिष्ट शराब की बाजार में अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपये आंकी जा रही है. शराब विनिष्ट के लिए गुठनी थाना, नौतन थाना, रघुनाथपुर थाना, सिसवन थाना, जीआरपी व अन्य जगहों के थानाध्यक्ष शराब लेकर आये थे. उत्पाद अधिकक्षक गणेश चंद्रा ने बताया कि डीएम के आदेश के बाद विभिन्न थानाें में 262 कांडों में जब्त 28248.90 लीटर शराब नष्ट की गयी. उत्पाद विभाग में जब्त की गयी 156 कांडों में 19880.915 लीटर शराब और पुलिस विभाग द्वारा जब्त 106 कांडों की 8368.175 लीटर देसी-विदेशी शराब पर रोलर चलाया गया. इसके पूर्व में हजारों लीटर शराब नष्ट की गयी थी. उस समय भी तकरीबन करोड़ रुपये की शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है