दरौली. पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह 119 लीटर शराब के साथ एक वैगनआर गाड़ी को पकड़ी. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया कि सूचना मिला कि गुठनी के रास्ते भारी मात्रा में शराब आ रही है. गलकटिया नहर के समीप घेराबंदी की गयी. जहां यूपी की तरफ से आ रही वैगनआर को रोका गया. उसी क्रम में चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. वहीं कार की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब मिली. जिसके बाद पुलिस द्वारा कार को जप्त कर थाने लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार के चालक की पहचान की जा रही है. कार से 119 लीटर शराब बरामद हुआ है. शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सीवान. उत्पाद विभाग टीम में लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के खवासपुर पुल के समीप से शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि एक कार से शराब की खेप जा रही है. जहां टीम द्वारा छापेमारी की गई तो 254 लीटर शराब बरामद की गई. वहीं एक शराब तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के मखन वार्ड नंबर एक निवासी आसिफ राजा को गिरफ्तार किया गया. जो यूपी से शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

