21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थार से शराब बरामद, चालक सहित दो गिरफ्तार

ठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार के बेलौर नहर के समीप शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की.इस दौरान पुलिस ने अधिवक्ता उच्च न्यायालय लिखा थार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया.

प्रतिनिधि, गुठनी. गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार के बेलौर नहर के समीप शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की.इस दौरान पुलिस ने अधिवक्ता उच्च न्यायालय लिखा थार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ताली गांव के रास्ते तस्करों द्वारा शराब लाया जा रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर सघन जांच शुरू कर दिया जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. जहां थार के अंदर से 36 कार्टन (324 लीटर) देसी व तीन कार्टन विदेशी (36 लीटर) शराब बरामद किया गया. जिसकी कीमत बाजार में 75 हजार रुपए लगाई गई है. इस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एएसआई पंकज कुमार, विनय कुमार, उपेंद्र कुमार मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गये वयय्कि की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हसनपुरवा गांव निवासी मोहम्मद शब्बीर व जैनुदिन के रूप में हुई हैं. उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य के खिलाफ भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार ने पूछताछ में बताया कि शराब की डिलीवरी सीवान में करनी थी. उनका कहना था कि इसमें अन्य आरोपियों की संलिप्तता और उनकी पहचान के लिए भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस इनमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेगी. आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel