15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामपुर नहर के बांध में रिसाव

प्रखंड के पिपरहिया खड़िया टोला गांव से होकर गुजरने वाली रामपुर वितरनी नहर का बांध रविवार को रिसाव होने से क्षतिग्रस्त हो गया. रिसाव की खबर फैलते ही किसानों में हड़कंप मच गया. पानी का बहाव तेज होने से आसपास के खेतों में लगे धान की फसल पर खतरा मंडराने लगा है.

भगवानपुर हाट. प्रखंड के पिपरहिया खड़िया टोला गांव से होकर गुजरने वाली रामपुर वितरनी नहर का बांध रविवार को रिसाव होने से क्षतिग्रस्त हो गया. रिसाव की खबर फैलते ही किसानों में हड़कंप मच गया. पानी का बहाव तेज होने से आसपास के खेतों में लगे धान की फसल पर खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बड़ी मेहनत और अपनी जमा पूंजी लगाकर धान की खेती की है. इस समय फसल लहलहा रही है, लेकिन अगर नहर का बांध समय रहते नहीं संभाला गया तो खेतों में पानी भर जाएगा और पूरी फसल बर्बाद हो सकती है.जैसे ही बांध में रिसाव की सूचना मिली, स्थानीय लोग फावड़ा, बाल्टी और बोरी लेकर मौके पर पहुंचे और रिसाव को रोकने का प्रयास शुरू कर दिया. उन्होंने मिट्टी और बालू डालकर बांध को बचाने की कोशिश की. साथ ही गंडक विभाग को भी तुरंत सूचना दी गई. सूचना मिलते ही विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया. किसानों ने उम्मीद जताई है कि अगर विभाग ने तेजी से काम किया तो नुकसान से बचा जा सकता है. ग्रामीण डॉ. अब्दुल हामिद ने कहा कि टूटे बांध के पास जो पुल है, उसमें साइड का रेलिंग तक नहीं है.इस वजह से वहां से गुजरना बेहद खतरनाक हो गया है. तेज बारिश या अंधेरे में गाड़ी फिसलने पर सीधे नहर में गिरने का खतरा है. गांव के किसान हरेंद्र यादव, रमेश महतो और कृष्णा सिंह ने कहा कि बारिश के मौसम में नहर का बांध टूटना या रिसना हर साल की समस्या बन गई है. उन्होंने स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि हर साल फसल बर्बादी का डर न रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel