प्रतिनिधि,सिसवन. कुख्यात लाली यादव हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.चैनपुर थाना के समीप सोमवार की देर शाम चैनपुर निवासी दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के मामले में मृतक के पत्नी सीमा यादव ने पुरानी रंजिश में सुपारी देकर हत्या करवाने के आरोप लगाते हुए नौ लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में मृतक के पत्नी सीमा यादव ने आरोप लगाया है कि 8 सितंबर की शाम 6:30 बजे हमारे पति दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव ग्रामीण चंदन पटेल के साथ बाइक से मजदूर को पैसा देने नवादा गांव गए थे . वहां वापस घर आ रहे थे तभी तकरीबन 6:50 बजे पंच मंदिर के समीप पहुंचे थे कि पहले से घात लगाए एम एच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव के राहुल कुमार यादव और सनी सिंह तथा चार-पांच अज्ञात लोग मेरे पति को घेर लिया तथा पिस्तौल से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, जिसमें गली मेरे पति के सर, पीठ ,कमर व हाथ में लगी जिसके कारण मेरे पति की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई.पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इस पूरी घटना में गांव के ही अख्तर राइन और रोहित कुमार यादव लाइनर का काम किया है.पीड़िता ने अपने लिखित बयान में बताया है कि मेरे पति की पहले से हसनपुरा थाना क्षेत्र के डीवी गांव निवासी चंदन सिंह ,चैनपुर गांव निवासी ऋषि सिंह, चंद्र मोहन प्रसाद नारायण सिंह ,सिसवन थाना क्षेत्र के ट्रेनवा गांव निवासी शशिभूषण राय, मांझी थाना क्षेत्र के बडहीया मुबारकपुर गांव निवासी शैलेंद्र यादव व सिसवन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के ब्रजेश कुमार सिंह से जमीन संबंधित विवाद था.जिसके कारण उक्त सभी व्यक्ति साजिश के तहत सुपारी देकर मेरे पति की हत्या करवाया है. मामले में कुछ कहने से बच रही है पुलिस इधर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अनुसंधान तेज कर अलग -अलग एंगल से मामले की जांच में शुरू कर दिया है.फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ कहने से बच रही है. लेकिन सूत्र की मानें तो पुलिस हत्यारों की गिरेबान तक पहुंचने की तैयारी में जुटी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

