प्रतिनिधि, बसंतपुर/महाराजगंज. महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को जदयू द्वारा संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और मतदाता सूची को दुरुस्त करने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम महाराजगंज प्रखंड अंतर्गत कसदेवरा बंगरा में संपन्न हुआ. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. अयूब ने की. संचालन लक्षणदेव पटेल ने किया. कार्यक्रम में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलए – 2, प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्य, पंचायत अध्यक्ष, पंचायत कार्यकारिणी के सदस्य, बूथ कमेटी के पदाधिकारी औरकार्यकर्ता बड़ी उपस्थित थे. पूर्व मंत्री व जिला समन्वयक अजीत चौधरी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से न कटे. सभी साथी अपने-अपने बूथ पर सूची की पूरी जांच करें. यदि किसी योग्य मतदाता का नाम छूटा हो, तो तुरंत संबंधित बीएलओ से संपर्क कर नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पूरी करें. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर नागरिक को मतदान का अधिकार मिले. पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रीढ़ होते हैं. मतदाता सूची में सुधार और लोगों के विश्वास को बनाये रखने में उनकी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएं. पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों के पूर्व सभी बूथों की मतदाता सूची का गहन सत्यापन कर किसी भी त्रुटि को समय रहते सुधारना तथा बूथ स्तरीय संगठन को सक्रिय बनाना है. बैठक में यह भी तय किया गया कि कार्यकर्ता बीएलए – 2 के रूप में अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक पालन करें. जिला संगठन प्रभारी प्रमोद पटेल ने कहा कि पार्टी के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर पर अभियान चलाकर वोटर लिस्ट में मतदाताओं का नाम जुड़वाना है. मौके पर दिग्विजय सिंह कुशवाहा, दिलीप सिंह, राकेश श्रीवास्तव, विनय सिंह, सुनिल सिंह समेत जदयू के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

