प्रतिनिधि,मैरवा. मतदाता पुनरीक्षण का कार्य अंतिम चरण पर है.मंगलवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ धनंजय कुमार ने बीएलओ के साथ बैठक कर बीएलओ एप में आये फार्म, 6,7,8 का वेरिफाई करते हुए उसका अभिलेख तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सभी बीएलओ को फार्म, 6, 6ए, 8, 7 के बारे में विस्तृत रूप से बताया है. इसके साथ ही नये मतदाताओ का नाम जोड़ने का निर्देश दिया है. मैरवा के 94 बूथों में नया नाम जोड़ने के लिए 625 मतदाता और नाम, पता, जन्मतिथि सहित अन्य सुधार के लिए 161 मतदाताओ ने ऑनलाइन फार्म भरा है.जिसका डेटा सभी बीएलओ के एप में दिखा रहा है. उस डाटा को बीएलओ सत्यापन कार्य को जल्द से जल्द पूरा करते हुए उसका अभिलेख तैयार करने का निर्देश मिला है. सीवान की छात्राओं ने प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में रहा दबदबा सीवान. लोक शिक्षा समिति द्वारा आयोजित 36वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता 5 से 7 सितंबर तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फारबिसगंज में संपन्न हुआ. इसमें उत्तर बिहार से लगभग 1100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, महावीरपुरम्, सीवान की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. पल्लवी ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम और 100 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंबिका ने 400 मीटर दौड़ में तृतीय तथा ऊंची कूद में द्वितीय स्थान हासिल किया.रिति और स्मिता की सहभागिता से विद्यालय की रिले रेस टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय की आचार्या रागिनी के कुशल नेतृत्व और आचार्य अनिल कुमार के सहयोग से यह सफलता मिली. विजेता छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश नारायण सिंह एवं प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही विद्यालय ने घोषणा की है कि छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

