प्रतिनिधि, सीवान. धनौती थाना क्षेत्र के मुंडा गांव में हुई सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध भीखम मांझी की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 29 अगस्त की सुबह भीखम मांझी अपने घर के दरवाजे से सड़क पार कर रहे थे. तभी एक बाइक चालक ने उन्हें ठोकर मार दिया था. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया था. परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे. जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई. इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. गांव का ही है बाइक चालक परिजनों ने बताया कि भीखम मांझी को ठोकर मारने वाला बाइक चालक गांव का ही है .जहां घटना के बाद हम लोगों ने उसकी बाइक पकड़ कर पुलिस को सौप दिया था. जहां पुलिस बाइक को जब्त कर ली है. अब दोषी बाइक चालक के खिलाफ स्थानीय थाना में आवेदन दिया जायेगा. बोले थानाध्यक्ष सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. दिनेश कुमार पांडेय,थानाध्यक्ष, धनौती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

