दरौली. थाना क्षेत्र के खाप पुनक में 11 मई को धारदार हथियार से हुए हमले में गंभीर रूप से घायल अधेड़ अरुण भगत (45) की बुधवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद से अरुण का गोरखपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. पुलिस ने मृतक के भाई समेत परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, 11 मई को अरुण भगत अपने घर के सामने बाउंड्री निर्माण करा रहे थे. इस पर उनके भाई राधेश्याम ने विरोध किया. विवाद बढ़ने पर राधेश्याम के बेटे सोनू ने धारदार हथियार से अपने चाचा अरुण के सिर पर हमला कर दिया. इस हमले में अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के दौरान सोनू के पिता राधेश्याम, मां गायत्री देवी और बहन रेखा भी शामिल थे. घायल अरुण को परिजन खून से लथपथ हालत में पीएचसी ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया. इसके बाद परिजन उसे गोरखपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. बुधवार की शाम अरुण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय है. इस संबंध में थानाअध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

