15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहादुरपुर बाजार में मनरेगा ग्रामीण हाट का उद्घाटन

प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के बहादुरपुर बाजार में पंचायतीराज विभाग व मनरेगा के संयुक्त तत्वावधान में नौ लाख 69 हजार 776 रुपये की लागत से निर्मित मनरेगा ग्रामीण हाट का गुरुवार का उद्घाटन किया गया.

प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के बहादुरपुर बाजार में पंचायतीराज विभाग व मनरेगा के संयुक्त तत्वावधान में नौ लाख 69 हजार 776 रुपये की लागत से निर्मित मनरेगा ग्रामीण हाट का गुरुवार का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन मुखिया संघ की अध्यक्ष शांति देवी, बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, बीपीआरओ सूरज कुमार,पूर्व उप प्रमुख जीव नारायण यादव ने किया. उद्घाटन समारोह में मुखिया शांति देवी ने कहा कि यह हाट क्षेत्र का एक अनोखा बाजार है जहां क्रेताओं -विक्रेताओं के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. क्षेत्र के किसान बाजार में आसानी से अपना कारोबार को बढ़ा सकेंगे. बीडीओ संदीप कुमार व सीओ सरफराज अहमद ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण हाट का निर्माण होने से पहले तो सरकारी जमीन का सदुपयोग हो गया.इस ऐतिहासिक व प्राचीन बाजार की विरासत बच सकी है.इसके अलावा अब बाजार में आने वाले लोगों की अधिकांश सामग्रियां शेड होने के कारण बर्बाद होने से बच पायेगी. बीपीआरओ सूरज कुमार ने बताया कि यह हाट मॉडल के रुप में विकसित किया गया है.आमतौर पर ग्रामीण अंचल में रोड के किनारे किसान अपने उत्पादों को बेचते हैं. उन्होंने बताया कि इसकी सफाई के लिए एलएसबी के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हुई है. जबकि मनरेगा पीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि संभवतः यह जिले का पहला मनरेगा ग्रामीण हाट है. इससे क़ृषि उपज का लाभ मिलेगा व उनकी आमदनी में वृद्धि होगी. पूर्व उप प्रमुख जीव नारायण यादव ने कहा कि इससे क्षेत्र के किसानों को अधिक लाभ मिलेगा.इसकी सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करना स्थानीय लोगों का दायित्व है. उन्होंने सभी मुखिया का आह्वान किया कि सभी पंचायत के मुखिया अपने अपने क्षेत्र में हाट बाजार का निर्माण करें, प्रशासन का सहयोग मिलेगा. मौके पर मुखिया संतोष यादव, सांसद प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, रविशंकर यादव,राजीव सिंह, बीसीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी, पूर्व मुखिया राम बालक सिंह, मुखिया फ़सीहुजमा, जीवन कुमार, संजीव कुमार, पैक्स अध्यक्ष विक्रमा यादव,मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel