प्रतिनिधि,मैरवा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सिविल सर्जन डा. श्रीनिवास ने बुधवार को निरीक्षण किया .इस दौरान उन्होंने चिकित्सक सहित सभी कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच किया.जिसमें अस्पताल मैनेजर सहित कई कर्मी गायब मिले. किसी भी उपस्थिति पंजी में महीना दर्ज नही था. पंजी की हालत देख नाराजगी जाहिर किया. पंजी की जांच में एक कर्मी का महीनों से हस्ताक्षर नही बना था.अस्पताल में तैनात सिक्युरिटी गार्ड के बारे में संज्ञान लिया.सुपरवाइजर अनुपस्थित मिले. उन्होंने लैब का जांच किया.जहां बायोमेडिकल कचरा रखने वाले डस्टबिन नही था.उसे दूसरे कमरों में रखा गया था.लैब टेक्नीशियन से बायोमेडिकल कचरा रंगों के अनुसार किसमें रखा जाता है. इसका विधिवत पूछताछ किया. जनाकारी कम होने पर सिविल सर्जन ने उसकी जानकारी दिया. उसके बाद प्रसव कक्ष की जांच किया. जिसमे प्रसव महिला से सुविधा के बारे में पूछताछ किया.अस्पताल में लगे लिफ्ट चालू नहीं होने पर जल्द चालू कराने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने बताया की निरीक्षण में गायब मिले कर्मियों का बायोमेट्रिक हाजरी बनाने की सूची निकाला गया है. गायब रहने वाले को शोकॉज किया जायेगा. अल्ट्रासाउंड केंद्र के निरीक्षण में नहीं मिले डाक्टर मैरवा: मैरवा में सिविल सर्जन ने श्वेता अल्ट्रासाउंड केंद्र का जांच किया.जिसमें बिना चिकित्सक के अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था. जांच में चिकित्सक नही पाया गया. सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के द्वारा जांच घर पर आरोप लगाया गया था. उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड की जांच में चिकित्सक नही पाया गया.जिस पर कार्रवाई की जायेगी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

