15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य मंत्री ने दलित की बेटी का किया कन्यादान

प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प को साकार करते हुए स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को आंदर प्रखंड के पतार में पत्नी उर्मिला देवी के साथ मिलकर वीरेंद्र राम और श्रीकांति देवी की पुत्री मीरा कुमारी का कन्यादान किया.

प्रतिनिधि, सीवान. प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प को साकार करते हुए स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को आंदर प्रखंड के पतार में पत्नी उर्मिला देवी के साथ मिलकर वीरेंद्र राम और श्रीकांति देवी की पुत्री मीरा कुमारी का कन्यादान किया. मीरा का विवाह सोनाकरा गांव निवासी राजेंद्र राम और उर्मिला देवी के पुत्र रितेश कुमार राम के साथ हुआ. द्वार पूजा भी स्वास्थ्य मंत्री ने ही की. समारोह में मंत्री अशोक चौधरी, जनक राम, विधायक करणजीत सिंह, देवेशकांत सिंह, जेडीयू जिलाध्यक्ष चंद्र केतु सिंह, एलजेपी जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, रालोमो अध्यक्ष रिजवान अंसारी सहित कई प्रमुख नेता शामिल थे. मंत्री अशोक चौधरी ने इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि मंगल पांडेय का यह कार्य साबित करता है कि सरकार के मंत्री केवल पदाधिकारी नहीं, समाज के सेवक भी हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि यह भाजपा की नीतियों और विचारधारा का जीवंत उदाहरण है. समारोह में डीएम आदित्य प्रकाश, एसपी नीरज तिवारी ,जेडीयू नेता अजय सिंह, मनोज पासवान, सुशीला देवी, अनुराधा गुप्ता, किरण गुप्ता, धनंजय सिंह, उषा बैठा, आशा रंजन, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडे, अभिमन्यु सिंह, मुकेश सिंह कुशवाहा, सुभाष सिंह कुशवाहा, कुमार सत्यम सिंह, राजीव कुमार बिट्टू सिंह आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel