प्रतिनिधि,सीवान. जिला पदाधिकारी डा.आदित्य प्रकाश के नेतृत्व में में जिला निरीक्षण समिति ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृहद आश्रय गृह, बालगृह (बालक) यूनिट 01 एवं 02 एवं बालिकगृह का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान आवासित बच्चों से जिला निरीक्षण समिति के सदस्यों द्वारा उनके आवासन एवं भोजन के संबंध में जानकारी ली गई. पूछताछ के दौरान बच्चे गृह के व्यवस्था से संतुष्ट पाये गये. सभी संस्थानो में भोजन मेन्यू के अनुसार बना हुआ था. साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई गई. वृहद आश्रय गृह के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा संस्थान में बेहतर साफ-सफाई करने, पावर कट की समस्या नही हो इसके लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण यथाशीघ्र कराने, सिक्योरिटी ऑडिट कराने एवं रिक्त पदो ंपर बहाली करने के लिए अविलंब रोस्टर क्लियरेंस कराते हुए माह-सितम्बर के अंत तक बहाली कराने का निदेश दिया गया. इसके अतिरिक्त बालिकागृह में बच्चियों को डांस एवं कम्प्युटर का प्रशिक्षण देने तथा पुस्तकालय को बेहतर करने का निदेश सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई को दिया गया. निरीक्षण के दौरान समिति के सभी सदस्य यथा सिविल सर्जन, पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय, बाल कल्याण समिति के सदस्य, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं बालगृह एवं बालिकागृह के सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

