प्रतिनिधि,रघुनाथपुर. स्थानीय पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर टारी बाजार से एक स्कॉर्पियो सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. पुलिस ने मौके से एक चालक को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया.बरामद शराब की कीमत लगभग दस लाख रुपये आंकी गई है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो से शराब की बड़ी खेप सिसवन की ओर जा रही है. इसके बाद पुलिस ने राजपुर मोड़ से वाहन का पीछा किया और करीब आठ किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उसे टारी बाजार स्थित उत्तर हाई स्कूल के पास पकड़ लिया. जांच के दौरान वाहन से कुल 357 लीटर 960 मिग्रा विदेशी शराब बरामद की गई, गिरफ्तार चालक की पहचान पटना के अनिसाबाद स्थित उड़ान मुहल्ला, नागा राम टोला निवासी महेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार यह शराब उत्तर प्रदेश से पटना ले जाई जा रही थी. इस अवैध कारोबार में और कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच जारी है. पांच शराबी सहित एक वारंटी गिरफ्तार बड़हरिया. थाना क्षेत्र के साधना गांव में आयोजित मिरचईया बाबा महावीरी मेला में शराब पीकर उपद्रव व हंगामा कर रहे पांच युवकों को पुलिस ने मंगलवार की रात में गिरफ्तार कर लिया.बताया जाता है कि थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने मेलास्थल पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थाना क्षेत्र के तेरहवीं के अमिल हुसैन, नसरुद्दीन साईं,सावना के हरेंद्र महतो, सुमित कुमार व अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया.इन सभी हुड़दंगियों के खिलाफ पुलिस ने धारा-37 बिहार मद्य निषेध के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया.वहीं एस आइ मेघनाथ चौधरी ने मंगलवार की रात में थाना क्षेत्र के तीन भेड़िया में पुलिस बल के साथ छापेमारी कर शराब तस्करी मामले में नामजद व फरार वारंटी सोहिल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने शराब के धंधेबाज सोहिल चौधरी को बुधवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

