21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से विदेशी शराब, तस्कर फरार

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के परसवां टोला में पुलिस ने एक कार से 440 पीस विदेशी शराब जब्त की गयी है. बताया जाता है कि रविवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि विदेशी शराब से लदी एक कार तरवारा की ओर से बड़हरिया बाजार की ओर आ रही है.

प्रतिनिधि , बड़हरिया. थाना क्षेत्र के परसवां टोला में पुलिस ने एक कार से 440 पीस विदेशी शराब जब्त की गयी है. बताया जाता है कि रविवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि विदेशी शराब से लदी एक कार तरवारा की ओर से बड़हरिया बाजार की ओर आ रही है. पुलिस ने बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग के शफीछपरा में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरु कर थी.पुलिस को देखकर शराब तस्कर कार लेकर शफीछपरा से परसवां टोला भागने लगे.पुलिस ने कार का पीछा कर उसे परसवां टोला में पकड़ लिया. लेकिन कार में सवार तीन शराब तस्कर अंधेरे को फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया व उसे थाना लेकर आ चुकी है. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर – बीएच 24 -6212के है.जब्त शराब की कीमत बाजार मेंलाखों रुपये बतायी जाती है.पुलिस ने गाड़ी मालिक के साथ अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूत्रों की मानें तो इस शराब तस्करी से जुड़े कुछ तस्करों की पहचान हो चुकी है.पुलिस तस्कर गैंग का पता करना चाहती है. मारपीट में दो महिला घायल लकड़ी नबीगंज. प्रखंड क्षेत्र के बजरमारा निवासी सौदागर राय की पत्नी प्रभावती देवी और सुबास राय की पुत्री नीलू कुमारी आपसी विवाद में घायल हो गईं. दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नबीगंज में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel