18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : सब्जी कारोबारी की कार पर नकाबपोश अपराधियों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा

एनएच 331 पर बसंतपुर थानाक्षेत्र के बरवां खुर्द गांव के समीप बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने ओवरटेक कर मलमलिया की तरफ आ रही वैगन आर कार के चालक पर गुरुवार को दीनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दे डाला. अपराधियों ने पहली गोली कार चालक को निशाना बनाते हुए साइड की खिड़की के शीशे पर दागी. गनीमत रही की गोली कार चालक के सीने के नजदीक से हो कर कार के डैस बोर्ड में जा लगी.

बसंतपुर. एनएच 331 पर बसंतपुर थानाक्षेत्र के बरवां खुर्द गांव के समीप बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने ओवरटेक कर मलमलिया की तरफ आ रही वैगन आर कार के चालक पर गुरुवार को दीनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दे डाला. अपराधियों ने पहली गोली कार चालक को निशाना बनाते हुए साइड की खिड़की के शीशे पर दागी. गनीमत रही की गोली कार चालक के सीने के नजदीक से हो कर कार के डैस बोर्ड में जा लगी. उसके बाद अपराधियों ने बाइक तेज कर आगे से फायरिंग की व गोली कार के मेन शीशा के निचले हिस्से में लगी. उसके बाद कार चालक कार की स्पीड बढ़ा कर भागा व कुछ दूर पर ग्रामीणों को देख कार रोक आपबीती बताते हुए मदद की गुहार लगायी. उसके बाद अपराधी बाइक घुमा कर महम्मदपुर की तरफ भाग निकले. इधर फायरिंग के बाद कार के टूटे शीशे के टुकड़े से चालक आंशिक रूप से घायल हो गया. आंशिक रूप से घायल कार चालक दरौंदा थाना क्षेत्र के बाल बंगरा गांव के रामचंद्र प्रसाद का पुत्र रामजी प्रसाद (39) बताया जाता है, जो लकड़ी नबीगंज की लखनौरा मंडी में सब्जी का थोक कारोबारी है. वह रोज की भांति गुरुवार की दोपहर कार पर सवार हो कर घर लौट रहा था, तभी सूचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एएसआई योगेंद्र पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी ली. उसके बाद पुलिस सब्जी कारोबारी को साथ ले कर थाना लाई. जहां उससे पुलिस ने बड़े ही बारीकी से घटना के हर पहलु की जानकारी ली. पीड़ित सब्जी कारोबारी ने बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों को आरोपित करते हुए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालना जा रहा है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel