जीरादेई. शराब तस्कर की गिरफ्तारी के दौरान हुई झड़प मामले में पुलिस ने 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. अकोल्ही गांव में बुधवार की देर शाम पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला किया था. इस घटना में दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. सब इंस्पेक्टर राजीव रौशन ने गुरुवार को अकोल्ही गांव के 11 लोगों के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में एफआइआर दर्ज करायी है. वहीं, कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआइआर पुलिस ने दर्ज की है. घटना के बाद आरोपित गांव छोड़कर फरार हैं. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चिह्नित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि बुधवार को पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोट आयी थी. ग्रामीणों के द्वारा शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए पुलिस बल पर हमला किया गया था. इधर, बुधवार की देर रात्रि पुलिस द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी. सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार थे. थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ग्रामीणों ने पुलिस बल पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
पुलिस शराब तस्कर की गिरफ्तारी के दौरान हमला करने का आरोप लगा रही है, जबकि ग्रामीण पुलिस पर लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे है. ग्रामीणों की मानें तो पुलिस शराब पीने व बेचने के नाम पर लोगों को परेशान करती है. पुलिस द्वारा पैसों की मांग की जाती है. लोगों ने आरोप लगाया कि बुधवार की देर रात पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. घर पर एक भी पुरुष नहीं होने से महिलाओं की पुलिस द्वारा पिटाई की गयी. भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गयी हैं. हालांकि पुलिस मारपीट की घटना बेबुनियाद बता रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है