21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

359 स्कूलों के प्रधान से स्पष्टीकरण

क पेड़ मां के नाम अभियान मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के 359 विद्यालयों के प्रधान से स्पष्टीकरण पूछा है. जिन विद्यालयों से स्पष्टीकरण पूछ गया है उसमें प्रारंभिक, उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल हैं.

सीवान. एक पेड़ मां के नाम अभियान मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के 359 विद्यालयों के प्रधान से स्पष्टीकरण पूछा है. जिन विद्यालयों से स्पष्टीकरण पूछ गया है उसमें प्रारंभिक, उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल हैं. प्रधानाध्यापकों से यह स्पष्टीकण एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बच्चों का फोटो व सेल्फी अपलोड नहीं किये जाने के मामले में पूछा गया है. डीइओ ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बच्चों द्वारा पेड़ लगाते हुए या लगाए गये पेड़ की देख-भाल करते हुए लिये गये सेल्फी या फोटो एवं विद्यालय के नोटिफिकेशन को विभाग द्वारा निर्धारित लिंक पर अपलोड करने का निदेश दिया गया है. डीइओ ने बताया कि 5 जून से 30 सितंबर तक विद्यालय एवं विद्यालय के आसपास छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया जाना है. साथ ही, पूर्व वर्ष एवं वर्तमान में लगाये गये वृक्षों की देख-भाल भी सुनिश्चित की जानी है. बताया कि जिले में बच्चों द्वारा पेड़ लगाते हुए या लगाये गये पेड़ की देख-भाल करते हुए लिए गये सेल्फी या फोटो अपलोड का लक्ष्य प्रति विद्यालय औसतन 70 है. डीइओ ने बताया कि समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 359 ऐसे विद्यालय हैं, जिनकी प्रगति शून्य है. उन्होंने बताया कि इस मामले में इन सभी 359 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए 48 घंटे के अअंदर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बच्चों द्वारा पेड़ लगाते हुए या लगाये गये पेड़ की देख-भाल करते हुए लिये गये सेल्फी या फोटो एवं नोटिफिकेशन विभाग द्वारा निर्धारित लिंक पर अपलोड कराते हुए जवाब समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel