32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : संभावित बाढ़ के पूर्व तैयारी का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने गुरुवार को जिला आपदा प्रबंधन विभाग का निरीक्षण किया. संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए उन्होंने सभी पूर्व तैयारी समय पर पूरी करने का निर्देश दिया.

सीवान. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने गुरुवार को जिला आपदा प्रबंधन विभाग का निरीक्षण किया. संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए उन्होंने सभी पूर्व तैयारी समय पर पूरी करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्टॉक में रखे पॉलीथिन सीट्स और लाइफ जैकेट की उपलब्धता की जानकारी ली और सभी सीओ व अनुमंडल पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर पर्याप्त स्टॉक रखने का आदेश दिया. डीएम ने नाविकों से एकरारनामा करवाने की स्थिति की भी जानकारी सभी अंचलाधिकारियों से लेने को कहा. उन्होंने आकस्मिक फसल योजना से संबंधित जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी के माध्यम से प्रचारित करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा, सड़कों के वेंट की सफाई के संबंध में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग से रिपोर्ट लेने का आदेश दिया. जिला पशुपालन पदाधिकारी से जानवरों के लिए आकस्मिक स्थिति में चारा और पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी लेने को कहा गया. गर्मी को देखते हुए चापाकल और नलकूपों की स्थिति की जानकारी कार्यपालक अभियंता पीएचईडी और लघु सिंचाई विभाग से लेने के निर्देश दिये गये. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन विभाग एवं सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel