दरौंदा. प्रखंड कार्यालय के आइटी भवन में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में 2025-26 के लिए ग्राम सभा, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, कृषि, पशुपालन, पीएचइडी, बिजली, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा, आपूर्ति, श्रम और सहकारिता विभाग सहित अन्य कई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. गुड़िया सिंह ने सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए दरौंदा के विकास में सहयोग की अपील की. सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याओं और कार्यों को सामने रखा. स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं पर गहन चर्चा हुई. बीडीसी पप्पू राम ने कोरोना काल में कार्य करने वाले टीका कर्मियों के मानदेय नहीं मिलने की समस्या उठायी. वहीं बीडीसी लक्ष्मण राम ने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति पर सवाल खड़े किये, जिस पर सीडीपीओ ने सरकारी स्कूलों में स्थानांतरण का आश्वासन दिया. प्रभारी वीडियो अधिकारी वैभव शुक्ला ने सभी सवालों को लिखित रूप में पीडीएफ बनाकर संबंधित अधिकारियों के ग्रुप में भेजने और 15 दिनों में जवाब देने का आश्वासन दिया. बिजली कंपनी के जेइ पर भी फोन न उठाने का आरोप लगाया गया. बैठक में प्रभारी बीडीओ वैभव शुक्ला, उपप्रमुख हरेश यादव, पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक के अंत में प्रमुख गुड़िया सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है