प्रतिनिधि. सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने पहुंचे हजारों लोगों को सुबह की बारिश ने भारी मुश्किल में डाल दिया. सभा से ठीक पहले अहले सुबह हुई तेज बारिश के कारण पचरूखी प्रखंड स्थित जसौली मैदान में कीचड़ फैल गया. जिससे लोगों को सभा स्थल तक पहुंचने में काफी कठिनाई हुई. सभा में शामिल होने आए लोगों ने बताया कि मैदान के कई हिस्सों में कीचड़ और पानी जमा हो गया था. जिससे पंडाल तक पहुंचना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया. खासकर वीवीआइपी गेट की ओर जाने वाले मार्ग पर अत्यधिक कीचड़ के कारण कई लोग फिसलकर गिर गए. इस दौरान कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आईं.भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए बांस-बल्ले के बैरिकेडिंग का लोगों ने सहारा लिया और किसी तरह उसमें लटकते हुए पंडाल में प्रवेश किया. कई लोगों ने तो चप्पल-जूते उतार कर कीचड़ पार किया, तब जाकर उन्हें बैठने की जगह मिली.स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन अचानक मौसम में हुए बदलाव और बारिश की तीव्रता के कारण व्यवस्थाएं कुछ समय के लिए लड़खड़ा गईं.इधर दिनभर आसमान में बादल छाये भी रहे और कार्यक्रम की समाप्ति के बाद हल्की बुंदा बुदी भी हुई. प्रवेश द्वारों पर उमड़ी भीड़ और कीचड़ की स्थिति को लेकर कुछ लोगों ने नाराजगी भी जताई, जबकि कई लोगों ने कहा कि इतनी कठिनाइयों के बावजूद प्रधानमंत्री की एक झलक पाने और उनके भाषण को सुनने का जोश कम नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है