10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने किया धरना-प्रदर्शन

मंगलवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय परिसर में बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ जिला इकाई के बैनर तले धरना और प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अभय आनंद ने की.इस दौरान बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे और अपने संवर्ग से जुड़ी मांगों को सरकार के समक्ष रखने की प्रतिबद्धता जाहिर की.

प्रतिनिधि,सीवान. मंगलवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय परिसर में बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ जिला इकाई के बैनर तले धरना और प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अभय आनंद ने की.इस दौरान बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे और अपने संवर्ग से जुड़ी मांगों को सरकार के समक्ष रखने की प्रतिबद्धता जाहिर की. धरना के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग के साथ विभाग के द्वारा लगातार पक्षपातपूर्ण और अन्यायपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है.क्रय केन्द्रों व भंडारण में होने वाली गड़बड़ियों तथा गबन के मामलों में सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को दोषी ठहराना पूरी तरह गलत है. जिला महामंत्री आजाद आलम ने कहा कि सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग की भूमिका अधिप्राप्ति कार्यों में अहम है.इसलिए इस संवर्ग से जुड़े जमीनी हालात और कठिनाइयों की विवेचना सरकार को करनी चाहिए. इसके बाद ही अधिप्राप्ति कार्यों हेतु किसी भी प्रकार की मार्गदर्शिका तय की जानी चाहिए, ताकि कार्य की पारदर्शिता और सफलता सुनिश्चित हो सके. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग के सभी पदों को राजपत्रित घोषित किया जाए. इसके साथ ही, बेहतर कार्य संचालन के लिए प्रत्येक पदाधिकारी को वाहन उपलब्ध करायी जाये. सहकारी बैंकिंग नियमावली में सुधार करते हुए इस संवर्ग के अधिकारियों को बैंकिंग प्रणाली में उप महाप्रबंधक जैसे पदों पर पदस्थापित करने की मांग भी की गई.प्रखंड स्तर पर ””””सहकार मंडल”””” की स्थापना कर अलग कार्यालय का निर्माण कराने की मांग भी उठाई गई.इसके तहत कार्यालयों में लिपिकीय और कार्यपालक सहायक पदों पर आवश्यक कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए. साथ ही पैक्स स्तर पर गुणवत्ता वाले कर्मियों की नियुक्ति करने की आवश्यकता जताई गई ताकि अधिप्राप्ति और भंडारण कार्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो.संघ के नेताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं सुना गया तो भविष्य में आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष धनराज कुमार, राम नारायण साह, मनोज किशोर सिंह, राजू कुमार, गुलाम ख्वाजा, सीताराम सिंह, राजेश कुमार, कार्तिक कुमार चौधरी, मणिशंकर प्रसाद, मुन्ना कुमार, कुंदन कुमार चौरसिया, जुबैर अहमद, मिथिलेश कुमार राम, चिंतेश बैठा, राकेश कुमार, मनीष कुमार पाठक, धीरेन्द्र कुमार ओझा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel