21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइआर को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को समाहरणालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. गहन पुनरीक्षण में अनियमितता, बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, भू-माफिया पर लगाम और आम जन समस्याओं समेत 45 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस जिला कार्यालय से जुलूस निकला.

प्रतिनिधि सीवान. कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को समाहरणालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. गहन पुनरीक्षण में अनियमितता, बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, भू-माफिया पर लगाम और आम जन समस्याओं समेत 45 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस जिला कार्यालय से जुलूस निकला. जुलूस यदुवंशी नगर, हॉस्पिटल रोड, दरबार रोड, जेपी चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा. पुलिस ने गेट बंद कर दिया, जिसके बाद जिले भर से आए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता गेट पर धरने पर बैठ गए. लगभग 45 मिनट बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने स्थिति को संभाला और सात सदस्यीय का प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी डॉ.आदित्य प्रकाश से मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष सुशील कुमार, प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. एहतेशाम अहमद, पूर्व प्रमुख अशोक सिंह, शशि कुमार, महिला जिलाध्यक्ष इंदु सिन्हा, हाफिज जुबैर और विकास तिवारी शामिल थे. प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि गोरेयाकोठी विधानसभा के लकड़ी नबीगंज ब्लॉक के छोटी लकड़ी और महाराजगंज विधानसभा के भगवानपुर ब्लॉक के हुलसरा गांव में कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं, जबकि वे सशरीर मौजूद हैं. डीएम ने उप निर्वाचन अधिकारी मो. सोहैल को बुलाकर घर-घर अभियान चलाने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस मुद्दे को शामिल करने का निर्देश दिया. इसके अलावा, शहर में कूड़े के डंपिंग यार्ड हटाने, स्ट्रीट लाइट लगाने और सफाई के लिए नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को निर्देश दिए गये. जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जिले में सिंचाई के लिए 63 नलकूप एक सप्ताह में चालू किए जाएंगे और नहरों की सफाई व जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा. प्रदर्शन की अध्यक्षता कांग्रेस नेता रमेश उपाध्याय ने की.इस दौरान एआईसीसी पर्यवेक्षक कैलाश चौहान, समन्वयक चांद शेख, पूर्व जिलाध्यक्ष विधु शेखर पाण्डेय, प्रदुमन राय, विश्वनाथ यादव, रामकृष्ण तरुण, रुदल बागी, नेसार अली सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel