18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस का सृजन शिविर संपन्न

कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित दो दिवसीय सीवान सृजन शिविर शुक्रवार को बड़हरिया में कांग्रेस को जिले के हर कोने में मजबूत करने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ.पहले सत्र में सूचना का अधिकार-लोकतंत्र का आधार, विषयक संवाद पर पटना से आये रंजीत पंडित ने कहा कि सूचना का अधिकार कांग्रेस पार्टी द्वारा लाया गया.

सीवान. कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित दो दिवसीय सीवान सृजन शिविर शुक्रवार को बड़हरिया में कांग्रेस को जिले के हर कोने में मजबूत करने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ.पहले सत्र में सूचना का अधिकार-लोकतंत्र का आधार, विषयक संवाद पर पटना से आये रंजीत पंडित ने कहा कि सूचना का अधिकार कांग्रेस पार्टी द्वारा लाया गया. उन्होंने आरटीआई के विविध पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि सूचना का अधिकार लाने के पीछे कांग्रेस पार्टी की सोच लोकतंत्र को मजबूत करने की रही है.आज भाजपा उसे कमजोर करने की कोशिश कर रही है. राजस्थान से आए विकास बुढानिया ने “भारत के संविधान ” विषयक बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना भारतीय संविधान की मूल आत्मा है. संविधान भारत में रहने वाले हर नागरिक को एक समान हक, अधिकार एवं अवसर की समानता की बात करता है.उन्होंने एक अन्य सत्र में कहा कि चुनाव में निश्चित सफलता के लिए बूथ स्तर पर मजबूती आवश्यक है.महिला सशक्तिकरण एवं कांग्रेस पार्टी की भूमिका पर छतीसगढ़ से आयी सूर्यप्रभा चेटियार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई कानूनी अधिकार दिए. सरोजनी नायडू, सुचेता कृपलानी, इंदिरा गांधी,प्रतिभा देवी सिंह पाटिल जैसे नेतृत्व को देश की विभिन्न जबावदेहियों को दिया. उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद छिड़े भारत-पाक युद्ध में सबसे अधिक इंदिरा जी याद आई कि, अगर वह होती तो शायद ट्रंप के सामने घुटने नहीं टेकती. माई-बहिन मान योजना की जानकारी देते हुए दिल्ली से आए चांद शेख ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यह बहुत हीं महत्वकांक्षी योजना है. कांग्रेस व इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 2500 रूपये हर जरूरतमंद महिला तक पहुंचेगा.कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने जिले के लोगों की समस्याओं व तकलीफों से जुड़ने और कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों से जोड़ने का आह्वान किया.पूरे जिले में संगठन को सशक्त करने का संकल्प दिलाया.मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पाण्डेय, राजा राम सिंह, प्रदुमन राय, अशोक सिंह, शमीम खान,इन्दु सिन्हा, जफर अहमद,कमलेश सिंह,बच्चा सिंह,रमेश उपाध्याय,मेराज अहमद,अशोक कुमार निर्मल, पुष्पा कुमारी,अमितेश पाण्डेय, इरफ़ान अहमद,कमल किशोर ठाकुर,अलाउद्दीन अहमद,ध्रुवलाल कुशवाहा,विन्दु कुमारी,डॉ. केशव तिवारी,संस्कार यादव,बृज किशोर सिंह,आसिफ अब्बास,संतोष पाण्डेय, राधेश्याम शर्मा,डॉ. जयशंकर,नबी रसूल अंसारी,जय राम पर्वत, लोकेश सिंह, लाल बाबू खरवार,लीलावती देवी, प्रमोद चौधरी,नूर आलम, सत्येन्द्र यादव, अरुण मदेशिया,प्रदीप कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel