सीवान : लॉकडाउन का अनुपालन और लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करना जिला प्रशासन व पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना है. सीमित संसाधन और लोगों की गैर जिम्मेदाराना अंदाज नियमों के अनुपालन में सबसे बड़ी बाधा बने हैं. तमाम प्रशासनिक सख्ती के बाद भी बेवजह भी लोग सड़कों पर पैदल, साइकिल व बाइक से निकल कर नियम कानून को धज्जियां उड़ाने में अपनी बहादुरी समझ रहे हैं. लॉकडाउन तोड़ने वाले हर आदमी के पास घर से बाहर निकलने का बहाना है. कोई जरूरी सामान लाने की बता कहता है, तो किसी के बुजुर्ग अभिभावक की दवा खत्म हो गयी होती है. नहीं तो राशन व दूध नहीं होती है. शहर व देहात क्षेत्रों में निकलने वाले साइकिल व बाइक सवारों में अधिकांश लोग चिकित्सक, जरूरी दवाई जैसे बहाने ही नहीं रहे, बल्कि प्रमाण के लिए चिकित्सक की पर्चियां भी दिखा रहे हैं. सराय ओपी तरवरा मोड़ के समीप लॉकडाउन के अनुपालन में लगी पुलिस के अधिकारियों ने जब इस मामले की पड़ताल करते हुए बहानेवाजों की पर्चियों की पड़ताल की तो अधिकांश लोगों के पास पुरानी पर्चियां मिली. लोग पुलिस की पिटाई व दंड से बचने के लिए इन पुरानी पर्चियों का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे है. ताकि पुलिस की लाठी व कार्रवाई से बचा जाये. सोमवार को पुलिस ने इस तरह के लोगो को रोक दंड देते हुए कार्रवाई भी किया. लेकिन इस तरह के लोगों से निबटने के लिए इधर जिले के पुलिस सक्रिय है.
लेटेस्ट वीडियो
लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने वाले के पास है हजारों बहाना
सीवान : लॉकडाउन का अनुपालन और लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करना जिला प्रशासन व पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना है. सीमित संसाधन और लोगों की गैर जिम्मेदाराना अंदाज नियमों के अनुपालन में सबसे बड़ी बाधा बने हैं. तमाम प्रशासनिक सख्ती के बाद भी बेवजह भी लोग सड़कों पर पैदल, साइकिल व […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
