सीवान. नवदुर्गा राइस मिल की लापरवाही के कारण पिठौरी पैक्स सीवान सदर और सतवार पैक्स गोरेयाकोठी को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिठौरी पैक्स के अध्यक्ष द्वारा डीसीओ को सूचित किया गया है कि समिति द्वारा आठ लॉट धान की खरीद की गई है. जिसकी समतुल्य सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को कर दी गई है. लेकिन राइस मिल द्वारा अंतिम एक लाट धान पोर्टल पर रिसीव नहीं किया गया है. जिसके कारण चावल का स्वीकृतादेश निर्गत नहीं हो पा रहा है. इसके अतिरिक्त, समिति द्वारा कई बार संपर्क करने के बावजूद मिल द्वारा जानबूझकर टालमटोल की जा रही है. इसी प्रकार सतवार पैक्स के अध्यक्ष ने भी जानकारी दी है कि समिति द्वारा 07 लॉट धान की खरीद की गई थी, जिसमें से 05 लॉट की सीएमआर आपूर्ति की जा चुकी है. शेष लॉट का स्वीकृतादेश निर्गत हुए पांच दिन बीत जाने के बावजूद नवदुर्गा राइस मिल द्वारा सीएमआर की आपूर्ति नहीं की गई है.इससे समिति पर अतिरिक्त ब्याज का बोझ भी बढ़ रहा है.इन दोनों मामलों में जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि राइस मिल का यह व्यवहार केवल पैक्सो को अनावश्यक रूप से परेशान करने और उन पर दबाव बनाने का संकेत देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

