15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से हड़ताल पर जायेंगे समाहरणालय के लिपिक

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोपगुट) सीवान अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर 9 अगस्त से समाहरणालय संवर्ग के सभी लिपिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. एक दिन पहले शुक्रवार को शाम 5:30 बजे मशाल जुलूस निकाला गया.

सीवान. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोपगुट) सीवान अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर 9 अगस्त से समाहरणालय संवर्ग के सभी लिपिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. एक दिन पहले शुक्रवार को शाम 5:30 बजे मशाल जुलूस निकाला गया. जो समाहरणालय से शुरू होकर गोपालगंज मोड़, जेपी चौक, डीआरडीए होते हुए पुनः समाहरणालय पर समाप्त हो गया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष वकील यादव ने किया. संघ की प्रमुख मांगों में निम्नवर्गीय लिपिकों का ग्रेड पे 2800, उच्चवर्गीय लिपिकों का 4200, प्रधान लिपिकों का 4600 और सहायक प्रशासी पदाधिकारियों का ग्रेड पे 5400 करना शामिल है. इसके अलावा निम्नवर्गीय लिपिक/सहायक एवं उच्चवर्गीय लिपिक/वरीय सहायक का अनुपात 60:40 करने, 25 प्रतिशत पदों पर वरीयता व योग्यता के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति देने, एमएसीपी के अंतर्गत अगले ग्रेड पे के बजाय पदानुक्रम के ग्रेड वेतन में वित्तीय उन्नयन, स्वीकृत पदों में वृद्धि और अभियान चलाकर नियुक्ति करने की मांग भी की गई है. साथ ही, सभी कर्मियों के लिए निःशुल्क आवास, चिकित्सा प्रतिपूर्ति की 75% अग्रिम भुगतान, तदर्थ बोनस, 50 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, गृह जिला में स्थानांतरण, तथा समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग को राज्य स्तरीय संवर्ग गठन से मुक्त रखने की मांगें शामिल हैं. संघ ने कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, हड़ताल जारी रहेगी. इसके चलते समाहरणालय में कार्य प्रभावित होने की संभावना है. मौके पर सुनील कुमार, वकील यादव, दीलिप कुमार, सुजीत राम, अश्वनी कुमार, मनोज कुमार, रवि कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel