15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव को लेकर कोषांगों का गठन

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दिया है. इसके सफल संचालन के लिए निर्वाचन कार्य की महत्ता एवं निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों के ससमय संपादन करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया.

सीवान. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दिया है. इसके सफल संचालन के लिए निर्वाचन कार्य की महत्ता एवं निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों के ससमय संपादन करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया. साथ ही सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया गया. जिलाधिकारी ने कहा है कि निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण आयाम हेतु समय-सीमा निर्धारण कर उसकी कार्य योजना के अनुसार स-समय क्रियान्वयन करना सभी कोषांगों का मुख्य दायित्व होगा. वरीय पदाधिकारी/ नोडल पदाधिकारी अपने कोषांग से संबंधित कार्य योजना की तैयारी एवं उसका कार्यान्वयन समय- सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे. इनको मिली है जिम्मेदारी : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए अधिसूचित निर्वाची पदाधिकारियों की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें 105- सीवान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार, 106- जीरादेई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर नलिनी कुमारी, 107-दरौली (अनुसूचित जाति) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी बालेंदु नारायण पांडे, 108- रघुनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, 109- दरौंदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, 110- बड़हरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौश कुरैशी, 111- गोरेयाकोठी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप समाहर्ता भूमि सुधार महाराजगंज तथा 112-महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. ये बनाये गये कोषांग के पदाधिकारी- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार कार्मिक प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी होंगे. इस कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार राम होंगे. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उप निदेशक उपेंद्र कुमार सिंह प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी होंगे. वहीं वरीय पदाधिकारी के रूप में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार होंगे. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौश कुरैशी को ईवीएम/एवं वीवीपैट प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता नवलीन कुमार होंगे. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी को सामग्री प्रबंधन कोषांग का नोडल पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त को वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी अमर ज्योति को परिवहन प्रबंधन एवं सुगम कोषांग का नोडल पदाधिकारी व जिला बंदोबस्त पदाधिकारी को वरीय पदाधिकारी, आइसीडीएस की डीपीओ तरणि कुमारी को स्वीप प्रबंधन कोषांग का नोडल पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त को वरीय पदाधिकारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा जिला पंचायत राज पदाधिकारी बालेंदु नारायण पांडेय व पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजय कुमार झा को विधि व्यवस्था भेद्यता मानचित्र एवं जिला सुरक्षा प्रबंधन कोषांग का नोडल पदाधिकारी व डीडीसी को वरीय पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह को कम्युनिकेशन प्लान/ कंप्यूटराइजेशन/ साइबर सिक्योरिटी/ आइटी /डैश बोर्ड अपडेशन/ एसएमएस/ लाइव वेबकास्टिंग/ कंप्यूटराइजेशन कोषांग का नोडल पदाधिकारी व आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता नवनील कुमार को वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि वरीय उप समाहर्ता शालू कुमारी को आदर्श आचार संहिता कोषांग का नोडल पदाधिकारी, राज्य- कर संयुक्त आयुक्त को निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवन कोषांग का नोडल पदाधिकारी व जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी इश्तेयात अली अंसारी को वरीय पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मतपत्र/ डमी मतपत्र/ डाक मतपत्र कोषांग का नोडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार को मीडिया/ एमसीएमसी/ पेड न्यूज़ कोषांग का नोडल पदाधिकारी, शालू कुमार को पीडब्लूडी प्रबंधन/ शिकायत निवारण/ वोटर हेल्पलाइन कोषांग का नोडल पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक को प्रेषक कोषांग का नोडल पदाधिकारी तथा सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शबनम नाजनीन व जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को जिला नियंत्रण कक्ष /हेल्पलाइन/सी विजील (डीसीसी) का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वरीय कोषागार पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत को वज्र गृह प्रबंधन/मतगणना कोषांग का नोडल पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक को वीडियोग्राफी/ सीसीटीवी कैमरा/ कार्मिक कल्याण प्रबंधन कोषांग कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel