प्रतिनिधि, बड़हरिया. विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत कर दी है. इसके तहत बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत 105-सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र व 110-बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में सोमवार सुबह छह बजे से ही सभी बीएलओ गणना प्रपत्र प्रारुप वितरित करते नजर आये. .इधर बीडीओ संदीप कुमार के सभी सुपरवाइजर भी सुबह से ही क्षेत्र में भ्रमणशील नजर आये. कि बीएलओ द्वारा घर घर जाकर सभी निर्वाचक को गणना प्रपत्र देते समय समझाया गया कि प्रपत्र कैसे भरना है, क्या क्या डाकमेंट्स देना है. प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि जब बूथ स्तरीय अधिकारी उनके घर आएं, तो आवश्यक प्रमाण-पत्र दिखाकर सहयोग करें, ताकि त्रुटिरहित व अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके. बीएलओ वोटरों के बीच बांट रहें है गणना फॉर्म प्रतिनिधि, दरौंदा. मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की प्रक्रिया 25 जून से शुरू हुई है. इसमें बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं को गणना फॉर्म वितरित कर रहे हैं. बिहार देश का प्रथम ऐसा राज्य है जहां पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा हैं. सोमवार को प्रखंड के अलग -अलग पंचायतों में मतदान केंद्र पदाधिकारी घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण कर रहे हैं. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ने प्रत्येक मतदाता से अपील की है कि वे समय रहते अपना गणना प्रपत्र भरें, ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से सत्यापन सुनिश्चित करें.किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

