21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार का हुआ चौमुखी विकास: चौधरी

प्रखंड बीआरसी परिसर में गुरुवार को शिलान्यास सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पाण्डेय रहें. आ

प्रतिनिधि, दरौंदा. प्रखंड बीआरसी परिसर में गुरुवार को शिलान्यास सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पाण्डेय रहें. आ योजित कार्यक्रम स्थल से जिले के कुल 774 कार्यों का शिलान्यास व कार्यारंभ रिमोट दबा कर एक साथ किया गया. अध्यक्षता कर रहे मंत्री अशोक चौधरी ने पूर्व की राजद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सरकार बिजली नहीं चाहती थी. उनका मानना था कि अगर बिजली आ जाएगी तो जनता हमारी चुनाव चिन्ह लालटेन को ही भूल जाएगी. लेकिन नीतीश कुमार ने घर घर बिजली पहुंचा दिया. इतना ही नहीं उन्होंने सड़क, शिक्षा, रोजगार, नौकरी, राजनीति में आरक्षण, महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ा, डोमिसाइल नीति से बिहार को मजबूत बना दिया. स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि बिहार में लगातार नीतीश कुमार की अगुवाई में 50 लाख से ज्यादा रोजगार एवं नौकरी दे दी गई, वही 2025 से 2030 के बीच एक करोड़ युवाओं को रोजगार एवं नौकरी नीतीश कुमार की सरकार देगी. जिले में जिन 774 योजनाओं का शिलान्यास व कार्यारंभ किया उनमें विधानसभा जीरादेई में 155 करोड़, दरौली में 100 करोड़, दरौदा में 172, बड़हरिया में 99, रघुनाथपुर में 165, सीवान सदर में 126 तथा महाराजगंज में 152 करोड की योजना शामिल है. मौके पर विधायक कर्णजीत सिंह, विधायक देवेश कांत सिंह, डीडीसी मुकेश कुमार जदयू नेता डॉ अजय कुमार सिंह, आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel